BJP के जीत का काशी क्षेत्र कार्यालय में मना जश्न, बोले अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव 2024 में धाकड़ जीत दर्ज करवाएंगे...
भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में जीतकर सपा का तिलिस्म तोड़ दिया है. आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव तो रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी ने जीत हासिल की. इस जीत का जश्न सोमवार को काशी क्षेत्र कार्यालय में मनाया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सपा के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में को भाजपा के जीत का जश्न सोमवार को भाजपा काशी क्षेत्र रोहनिया वाराणसी में भी मनाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. बता दें, आजमगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया है तो वहीं रामपुर की सीट घनश्याम सिंह लोधी ने जीतकर न केवल सपा बल्कि आजम खान का तिलिस्म तोड़ा है.
2019 से भी ज्यादा धाकड़ होती जीत
भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में पहुंचे अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी के 24 करोड़ जनता परिवर्तन के मूड में हैं। आजमगढ़ और रामपुर को भाजपा के लिए जितना लोग मुश्किल बताते थे लेकिन केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने विकास का जो ढांचा खड़ा किया है उसी के दम पर आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा जीती है। लोग कहते थे की वहां आधी से अधिक आबादी भाजपा के खिलाफ है लेकिन आज आम जनमानस मोदी और योगी और विकास के पक्ष में हैं।
वहीं साल 2024 के इलेक्शन को लेकर जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमने साल 2024 में 2019 से भी बड़ी जीत मिलेगी। आजम खां के बयान पर कि यह जीत प्रशासन के सहयोग से हुई पर उन्होंने कहा कि ये लोग जब जीतते हैं तो सब सही होता है पर जब हारते हैं तो ईवीएम से लेकर सब कुछ गलत हो जाता है।