BHU: प्रोफेसर ओमशंकर की मुहिम काम आई, खुला अस्पताल के कैथ लैब का ताला...
कैथ लैब खुलने से मरीजों को हो रही परेशानी से काफी राहत मिली है. मरीजों की इस सुविधा के लिए प्रो ओमशंकर ने लड़ाई लड़ी थी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओम शंकर की मुहिम काम आई. आखिरकार अस्पताल प्रशासन को झुकना पड़ा और शताब्दी सुपर स्पेशलिटी वार्ड के कैथ लैब का ताला खुल गया है. कैथ लैब खुलने से हृदय रोग के मरीजों का दर्द कम हो सकेगा. कैथ लैब में ताला बंद होने से एंजियोग्राफी, और एंजियोप्लास्टी की जो पिछले 15 दिनों में सर्जरी टाली गई थी उन मरीजों को अब राहत मिल जायेगी.
बता दें, हमेशा से मरीजों के लिए बेहतर इलाज और सुविधा के लिए लड़ाई लड़ने वाले आईएमएस बीएचयू के कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओमशंकर ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर अस्पताल के चिकित्साधीक्षक (MS) प्रोफेसर के.के. गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा की पुराने भवन का कैथ लैब खराब होने से ऑपरेशन नहीं हो पा रही है. शताब्दी सुपर स्पेशलिटी वार्ड में MS इसलिए ताला बंद कर दिए है ताकि हम पुराना बिल्डिंग छोडे.
ओमशंकर ने बताया की नए कैथ लैब का उद्घाटन 24 मार्च को हुआ था. एक दिन में 10 से 15 मरीजों का ऑपरेशन आसानी से कम खर्च में बेहतर उपचार के साथ हो जाता है.
मूल खबर: BHU अस्पताल के कैथ लैब में MS ने जड़ा ताला! ऑपरेशन न होने से मरीज परेशान: ओमशंकर