पर्दाफाश: ट्रक चालक देता था खलासी को मां की गाली, गुस्से में खलासी ने की थी हत्या...

ट्रक चालक की गला रेत कर हत्या के मामले में चोलापुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नवागत एसपी ग्रामीण ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी खलासी को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में बताया कि ट्रक ड्राइवर अक्सर ही उसे मां की गाली देता था जिससे आक्रोशित होकर उसने मौत के घाट उतार दिया.

पर्दाफाश: ट्रक चालक देता था खलासी को मां की गाली, गुस्से में खलासी ने की थी हत्या...
हत्या की घटना का अनावरण करते एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी.

वाराणसी,भदैनी मिरर। चोलापुर थाना अंतर्गत आजमगढ़ मार्ग पर दानगंज क्षेत्र में कपिसा मोड़ पर खड़े एक ट्रक में चालक कोतवाली चंदौली निवासी सेवालाल यादव की गला रेत कर हत्या के आरोप में चोलापुर पुलिस ने खलासी राजकमल निवासी ककनेशा, बसंतपुर, बलरामपुर, छत्तीसगढ़ को रामनगर टेंगडा मोड से गिरफ्तार किया है. हत्या का पर्दाफाश नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में की. उन्होंने बताया की चोलापुर पुलिस ने पकड़े गए खलासी राजकमल के पास से 43 हजार रुपये भी बरामद किये हैं जो वो ड्राइवर के पास से लेकर भागा था.

मां की गाली से था क्षुब्ध

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया की थाना चोलापुर की टीम ने 26 जून की रात में ही मुखबिर की सूचना पर खलासी को  रामनगर थानाक्षेत्र के टेंगरा मोड़ हाइवे पुल के नीचे से वाहन का इंतजार करने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाइल फोन और 43 हजार रुपये बरामद हुए हैं. खलासी ने पूछताछ में बताया है कि वह छत्तीसगढ़ का निवासी है और ट्रक ड्राइवर सेवालाल उसे गाड़ी का रस्सा बांधने के लिए अक्सर मां की गाली दिया करता था मैंने इस वजह से उनकी हत्या कर दी और उनके पास के पैसे लेकर फरार हो गया.

मूल खबर: ट्रक चालक की गला रेतकर हत्या: फरार खलासी की तलाश में दबिश जारी, मालिक ने लिखवाया मुकदमा...

ट्रक मालिक ने लिखवाया था मुकदमा

एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को चोलापुर थानांतर्गत कपीसा मोड़ के पास एक ट्रक में चंदौली निवासी सेवालाल यादव नामक ट्रक ड्राइवर का शव मिला था. उक्त सम्बन्ध में ट्रक के मालिक मनोज कुमार यादव निवासी थाना चौक, वाराणसी ने लिखित तहरीर दी थी. इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर सीओ पिंडरा के नेतृत्व में थाना चोलापुर की टीमें गठित की गयीं थीं. आरोपी खलासी को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजीव कुमार सिंह, सब इन्स्पेक्टर चंद्रदीप सिंह, कांस्टेबल शिवशंकर चौहान, कांस्टेबल रामजी यादव, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, कांस्टेबल अविनाश कुमार राणा, कांस्टेबल आशुतोष सिंह तथा सर्वीलांस टीम वाराणसी ग्रामीण ने मुख्य भूमिका निभाई.