ट्रक चालक की गला रेतकर हत्या: फरार खलासी की तलाश में दबिश जारी, मालिक ने लिखवाया मुकदमा...

ट्रक चालक से विवाद होने पर खलासी ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद खलासी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

ट्रक चालक की गला रेतकर हत्या: फरार खलासी की तलाश में दबिश जारी, मालिक ने लिखवाया मुकदमा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना अंतर्गत आजमगढ़ मार्ग पर दानगंज क्षेत्र में कपिसा मोड़ पर खड़े एक ट्रक में सवार चालक सेवालाल यादव निवासी कोतवाली चंदौली की गला रेत कर हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा की कपिसा मोड़ के समीप सरकारी खाद्यान्न का गोदाम है। जहां खाद्यान्न लादने वाले मालवाहक खड़े रहते हैं। ट्रक के चालक की हत्या की गई है वह भी शुक्रवार की शाम से ही वहां खड़ा था। 

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक में खाद्यान्न लादने के बाद ड्राइवर और खलासी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद मामला सामान्य हुआ तो दोनों ने खाना बनाकर खाया था। रविवार की सुबह ट्रक की केबिन से खून रिसता देख स्थानीय लोगों को शंका हुई। लोगों ने ट्रक में झांक कर देखा तो ड्राइवर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था और खलासी गायब था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची  पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसके मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि ट्रक से उसका खलासी गायब है। लूटपाट जैसी बात नहीं है क्योंकि वहां सामान्य तौर पर कई ट्रक खड़े रहते हैं। वाहन स्वामी से संपर्क कर चालक और खलासी के बारे में पता लगाया जा रहा है। शव की शिनाख्त होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए चोलापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम लगाई गई है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर ने बताया की ट्रक मालिक मनोज यादव निवासी पियरी ने मुकदमा लिखवाया है। उसने बताया की खलासी और ड्राइवर के बीच देर रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, तब से चालक फरार है, वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।