चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देर रात रोहनिया थाने का किया निरीक्षण...

नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी रविवार को चार्ज लेने के साथ ही एक्शन में दिखे. दिन भर विभिन्न कार्यालय के प्रमुखों और राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक कर देर रात रोहनिया थाने का निरीक्षण किया.

चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देर रात रोहनिया थाने का किया निरीक्षण...
रोहनिया थाने के शस्त्रागार का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी

वाराणसी,भदैनी मिरर। नवागत पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण  सूर्यकान्त त्रिपाठी रविवार को पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे. देर रात वह औचक निरीक्षण करने रोहनिया थाने पहुंच गए. उन्होंने सबसे पहले थाना परिसर का निरीक्षण किया. उसके बाद थाने के अभिलेखों को देखते हुए शस्त्रागार पहुंचे. जहां असलहों के रख-रखाव को देखा और व्यवस्थाएं सुदृण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने के बाद अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई और लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया.

यह भी पढ़े:एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे और एसपी ग्रामीण अमित वर्मा का हुआ तबादला 

बता दें की 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी रविवार को ही पुलिस कार्यालय हरहुआ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पिण्डरा, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव, क्षेत्राधिकारी सदर व सभी कार्यालय के शाखा प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वाराणसी ग्रामीण के साथ गोष्ठी भी की. इस दौरान उन्होंने शासन के निर्देश का पालन करने को कहा. उसके बाद पुलिस कार्यालय स्थित प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा व अन्य कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया था.