एडिशनल CP ने काशी विश्वनाथ धाम में तैनात पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ, कहा श्रद्धालुओं से शालीनता से आए पेश...
आगामी रावण मास बोले तरफ पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह में रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया दौरान उन्होंने तैनात पुलिस कर्मियों को वृष करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं से शालीनता से पेश आएं
वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी श्रावण मास की तैयारी कमिश्नरेट पुलिस ने शुरु कर दी है. इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसको लेकर एडिशनल सीपी (हेडक्वार्टर/क्राइम) संतोष कुमार सिंह रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. दो टूक कहा कि दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिसकर्मी हर हाल में शालीनता से पेश आएंगे.
संबंधित खबरें: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क, पीस कमेटी की बैठक में निर्देश बकरीद पर हो परंपरागत कुर्बानी...
पुलिसकर्मियों के लिए एडिशनल सीपी के निर्देश
- बाबा विश्वनाथ के धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से पुलिसकर्मी विनम्रता से पेश आएंगे। पुलिसकर्मियों का सद्व्यवहार और समर्पण भाव से सेवा नजर आनी चाहिए।
- श्रद्धालुओं से कोई पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार नहीं करेगा और सुगमता से दर्शन-पूजन करने में उनकी मदद करेंगे।
- सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी और अच्छे टर्न-आउट के साथ ड्यूटी करेंगे।
- श्रद्धालुओं के समक्ष पुलिस को हर हाल में अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करनी है।
- निगरानी और सूचनाओं के संकलन को लेकर पुलिसकर्मी और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के कर्मचारी अतिरिक्त सतर्कता बरतेंगे।