जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क, पीस कमेटी की बैठक में निर्देश बकरीद पर हो परंपरागत कुर्बानी...
जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह सतर्क है. गुरुवार को कमिश्नर के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई. एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध ने सख्त निर्देश दिया कि कमिश्नरेट क्षेत्र में पारंपरिक कुर्बानी ही होगी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है. गुरुवार को पूरे कमिश्नरेट में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक आहूत की. अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) संतोष सिंह, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काशी आर.एस. गौतम, वरुणा आदित्य लांग्हे और एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय ने मौलवी और मुतवल्लियों संग बैठक की. इस दौरान शांति व सद्भाव के साथ जुमा की नमाज सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई. इस दौरान एडिशनल सीपी ने कहा की बकरीद पर परंपरागत कुर्बानी ही दी जाएगी.
बैठक में एडिशनल सीपी के चर्चा के यह रहे अहम बिंदू-
- जुमे के बाद सीधे सभी नमाजी अपने घर चले जाए, कही पर बिना वजह एकत्र न हो.
- गोष्ठी में मौजूद लोगो से अपील की गयी कि अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाता है तो पुलिस को सूचित करें. भ्रामक संदेशों का तत्काल खण्डन करें।
- यदि आसपास/ मुहल्ले आदि जगहों पर कोई भी अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति संदेह के घेरे में आता हो तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी चौकी / थाना को सूचित करें।
- अपने आसपास/मुहल्ले के खासकर नये उम्र के युवाओं को समझाये बुझायें की किसी के बहकावे में न आयें तथा नफरत व द्वेष फैलाने वाले भ्रामक संदेश से बचें व सत्यता का पूर्ण रूप से पता लगाने के बाद ही किसी भी बात पर अमल करें तथा भ्रामक संदेशों का खण्डन करें.
संबंधित खबरें-जुमे की नमाज से पहले जमीयत उलेमा की अपील नफरती तत्वों के बहकावें में न आए , शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का भी निर्देश जारी...