एक माह में डायलिसिस कर दी 3 बच्चों को जिंदगी, किडनी फेल्योर पर बेहतर काम कर रहा यह अस्पताल...
Did dialysis in a month, gave life to 3 children this hospital is doing better work on kidney failureएक माह में डायलिसिस कर दी 3 बच्चों को जिंदगी, किडनी फेल्योर पर बेहतर काम कर रहा यह अस्पताल...
वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले एक महीने ने किडनी फेल हो चुके 3 बच्चों को बचाया गया है. बच्चों में डायलिसिस के लिए खास तरह के डायलिसिस मशीन, टेक्निकल सुविधा एवं एक्सपेटीज़ की जरुरत होती है. जो सिर्फ पॉपुलर हॉस्पिटल उपलब्ध करा रहा है यह दावा किया है ककरमत्ता स्थित पॉपुलर अस्पताल के डायरेक्टर डा. ए. के. कौशिक ने. उन्होंने कहा की अस्पताल लगातार मरीजों की सुविधा के लिए संसाधनों को अपडेट कर रहा और नई तकनीक के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है.
कभी कभी डायलिसिस से ठीक होती है किडनी
हॉस्पिटल के बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अलोक चंद्र भरद्वाज ने बताया कि पिछले कई सालों से पॉपुलर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मदर एंड चाइल्ड हेल्थ पूर्वांचल के बच्चों में डायलिसिस की सुविधा दे रहा है. इस मौके पर सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट एंड इंटेनसिविस्ट, डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि जिन मरीज में किडनी की लम्बी बीमारी हो उनको किडनी ट्रांसप्लांट की जरुरत पड़ती है परन्तु डायलिसिस बच्चो को ट्रांसप्लांट के लायक बनता है एवं सालों तक सिर्फ डायलिसिस के बल पर नार्मल लाइफ भी जी सकते है. जिन बच्चों में किसी गंभीर बीमारी से हाल में किडनी काम करना बंद कर दे उनको 2 से 4 डायलिसिस के बाद किडनी पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है एवं बाद में कोई डायलिसिस की जरुरत नहीं पड़ती. अभी जिस बच्चे की डायलिसिस की गयी है उसकी किडनी सीरियस इन्फेक्शन एवं अत्यधिक रक्तस्राव के कारन फेल हो गयी थी जी ( यूरिया 200 एवं क्रिएटिनिन 6) हो गया था जिसे ब्लड ट्रांसफूजन आईसीयू केयर एवं डायलिसिस के सपोर्ट से पूरी तरह स्वस्थ कर (यूरिया 60 क्रिएटिनिन 1) छुट्टी किया गया. इस दौरान अस्पताल की सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ निमिषा सिंह, डॉ रौशनी चक्रवर्ती, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. हरेंद्र मौजूद रहे।