एपेक्स में स्ट्रोक दिवस सिंपोजियम में हुई गोल्डन आवर्स के महत्व पर चर्चा...

एपेक्स में स्ट्रोक दिवस सिंपोजियम में हुई गोल्डन आवर्स के महत्व पर चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल कॉलेज के सहयोग से विश्व स्ट्रोक दिवस की जागरूकता हेतु इस वर्ष की थीम “संयुक्त रूप से हम स्ट्रोक से बड़े हैं” पर सिंपोज़ियम का आयोजन एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की पेट्रनशिप में किया गया. नर्सिंग की उपप्रधानाचार्या प्रो. अनीता नंदी देअर थीम का अनावरण करते हुए क्लीनिकल इन्स्ट्रक्टर तनु ने थीम का प्रस्तुतीकरण किया.

नर्सिंग ट्यूटर अजीत पाल ने स्ट्रोक के कारण, शगुन ने लक्षण, संकेत एवं डायगनोसिस, सहायक प्रोफेसर मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विनय कुमार ने स्ट्रोक के समय उसके प्रबंधन एवं मरीज को क्रिटिकल स्थिति से बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण 2 से 3 घंटे गोल्डेन आवर्स की जानकारी दी. एमपीटी न्यूरो फैकल्टी डॉ सौरभ आनंद ने फिजियोथेरेपी एवं रिहैब, बीएससी नर्सिंग के छात्र आशीष राय ने नर्सिंग प्रबंधन की भूमिका और नर्सिंग ट्यूटर मनोविज्ञान की दिव्य झा ने मरीज के मनोबल को बढ़ावा देने में साइक्लॉजिकल काउन्सेलिंग आवश्यकता के विषय में जानकारी दी. सत्र का संचालन बीएससी नर्सिंग की छात्रा छवि चौबे और धन्यवाद ज्ञापन नर्सिंग ट्यूटर शेफाली द्वारा दिया गया.