उपलब्धि: एक दिन में एपेक्स हॉस्पिटल ने की 14 रोबोटिक सर्जरी, बनाया रिकार्ड...
भिखारीपुर स्थित एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 1 दिन के भीतर 14 रोबोटिक सर्जरी करके रिकार्ड बना दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के जोड़ प्रत्यारोपण सेंटर यूपी ओथोपेंडिक एसोसिएशन एवं वाराणसी ओथोपेंडिक एसोसिएशन के बैनर तले एपेक्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एस. के. सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश की सबसे पहली पूर्णतः रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण लाइव सर्जरी, वर्कशॉप एवं सीएमई का आयोजन किया गया.
इसी क्रम में एपेक्स के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल द्वारा पहली बार 24 घंटे में लगातार 14 पूर्णतः रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी कर विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है. एपेक्स जोड़ प्रत्यारोपण सेंटर की आधुनिकम तकनीकों से सुसज्जित ओटी में वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, मुगलसराय, मिर्जापुर, बलिया, मऊ निवासी 6 बुजुर्ग महिलाओं सहित 42 वर्ष के युवक से 76 वर्षीय बुजुर्ग की 14 रोबोटिक नी प्रत्यारोपण सर्जरी निष्पादित की.
एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एस. के. सिंह ने सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल, एनेस्थेसीयोलोजिस्ट डॉ. अभिषेक सिंह एवं ओटी टीम को बधाई देते हुए अवगत कराया. एपेक्स अपने गत 36 वर्षों के अनुभव, नवीनतम तकनीकों, उत्कृष्ट उपचार एवं ट्रॉमा सुविधाओं से मध्य
भारत का एक उत्कृष्ट ओर्थोपेडिक सेंटर बन चुका है.