एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट में नवीनतम तकनीक से सुरक्षित रेडिएशन की सुविधा...

भिखारीपुर स्थित एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट में नवीनतम तकनीक से सुरक्षित रेडिएशन की सुविधा शुरु हो गई है.

एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट में नवीनतम तकनीक से सुरक्षित रेडिएशन की सुविधा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट वाराणसी के रेडिएशन विभाग द्वारा अब नवीनतम स्वीडन और फिनलैंड संयोजित एक्टिव ब्रीथ कॉर्डिनेटर (एबीसी) डिवाइस द्वारा डीप इंस्पिरेशन ब्रीथ होल्ड (डीआईबीएच) तकनीक से पहली बार स्तन कैंसर ग्रस्त महिला का रेडियेशन किया गया.

एपेक्स की निदेशिका रेडीएशन विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल ने बताया कि एबीसी एक ऐसा आधुनिक उपकरण है जो स्तन और अन्य कैंसर के उपचार हेतु रेडीएशन के दौरान रोगियों को गहरी सांस बनाए रखने में सहायता करता है जो हृदय को सुरक्षित करते हुए छाती की दीवार से दूर रखने और फेफड़ों को हवा से भरने के लिए रोगी को अपनी सांस रोकने में मदद करता है एवं अन्य महत्वपूर्ण संवेदनशील अंगों में रेडिएशन खुराक को भी काफी कम कर देता है. 

उन्नत डीआईबीएच तकनीक के उपयोग से लक्ष्य क्षेत्र को महत्वपूर्ण संरचनाओं से दूर धकेलने में मदद होती है जिससे रेडीएशन खुराक कम हो जाती है और स्टीरियोटेक्टिक में हाई डोज़ रेडीऐशन सुरक्षित एवं सटीक तकनीक से दिया जा सकता है.