दिल और फेफड़ों का हाल बताएगी यह मशीन, कई बीमारी के स्तर को पता लगाने के लिए कारगर...

 डॉ. पाठक ने बताया कि “यह एक क्लिनिकल रेस्पिरेटरी टेस्ट हैं, जिससे एक व्यक्ति के दिल और फेफड़ों का हाल जाना जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा होगा, तो इस टेस्ट से ये पता लगाया जा सकता हैं I

दिल और फेफड़ों का हाल बताएगी यह मशीन, कई बीमारी के स्तर को पता लगाने के लिए कारगर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सांस के मरीजों का अब और बेहतर तरीके से इलाज हो सकेगा I नई जांच मशीन स्पाईरोडॉक् से 6-मिनट वॉक टेस्ट करायी जाती हैं, जिसके द्वारा मरीज की साँस की शुरूआती समस्या को पहचाना जा सकता हैं I इस मशीन से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा - चलने फिरने में कितना कम हो रहा है, हार्ट की गति कितना ज्यादा हो रहा है, व ब्लड प्रेशर कितना हाई हो रहा हैं, इस मशीन द्वारा पता लगाया जा सकता हैं। उक्त जानकारी ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ टीबी, चेस्ट, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक ने दी।


 डॉ. पाठक ने बताया कि “यह एक क्लिनिकल रेस्पिरेटरी टेस्ट हैं, जिससे एक व्यक्ति के दिल और फेफड़ों का हाल जाना जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति में ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा होगा, तो इस टेस्ट से ये पता लगाया जा सकता हैं I पहले ये टेस्ट सिर्फ बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, आदि जैसे मेट्रो शहर में संभव थे, परन्तु अब ये टेस्ट वाराणसी के अस्सी स्थित अस्पताल ब्रेथ ईजी में उपलब्ध हैंI 


यह मशीन कई बीमारी के स्तर को पता लगाने के लिए  कारगर साबित हो सकती हैं जैसे सीओपीडी, पल्मोनरी हाइपरटेंशन, हार्ट फेलिअर, सिस्टिक फाइब्रोसिस, आई.एल.डी, सांस फूलने के किसी भी कारण को पहले से ही पता लगाने के लिए I  यह टेस्ट कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को पता लगाने में भी काफी सहायक हैं I