विकराल रूप ले रहा कोरोना संक्रमण, 666 मिले नए मरीज, 10.67 फीसदी है पॉजिटिविटी रेट

Corona infection taking a formidable form 666 new patients found positivity rate is 10.67%विकराल रूप ले रहा कोरोना संक्रमण, 666 मिले नए मरीज, 10.67 फीसदी है पॉजिटिविटी रेट

विकराल रूप ले रहा कोरोना संक्रमण, 666 मिले नए मरीज, 10.67 फीसदी है पॉजिटिविटी रेट

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिले में लगातार कोविड संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने सभी के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार रहा। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में 2 दिन टीकाकरण का महाअभियान चलने जा रहा है। साथ ही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील कर दिया गया है। सीएमओ संदीप चौधरी ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने के निर्देश दिए है।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 6239 लोगों के सैम्पल में 666 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।  इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 3662 हो गई है। वहीं 52 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट 10.67 है।

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।