होटल हरि विलास के अग्निकांड की आज कमेटी सौपेंगी रिपोर्ट...

लक्सा के श्री नगर कॉलोनी में स्थित हरि विलास होटल में अग्निकांड की जांच रिपोर्ट तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को पूरा कर सौपेंगी, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

होटल हरि विलास के अग्निकांड की आज कमेटी सौपेंगी रिपोर्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा के श्री नगर कॉलोनी में स्थित हरि विलास होटल में अग्निकांड की जांच रिपोर्ट तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को पूरा कर सौपेंगी, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. बीते मंगलवार की रात आग लग गई थी जिसके बाद होटल में ठहरे सैलानी, रेस्टोरेंट में मौजूद लोग और स्टाफों की जान खतरे में पड़ गई थी. धुएं से दम घुटने लगा था.

बाद में जांच में पता चला की होटल के पास फायर डिपार्टमेंट का नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं है. सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद होटल के संचालक लगातार एक नेता और व्यापारियों से सरकारी मशीनरी पर पैरवी करवा रहे है. इतना ही नहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) से होटल का नक्शा भी पास न था, आवासीय नक्शे पर होटल का संचालन हो रहा था. मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि तीन सदस्यीय अधिकारियों की जांच टीम को विस्तृत रिपोर्ट देने निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी फिर कार्रवाई की जाएगी.

उधर कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होने से वीडीए की टीम जांच आगे नहीं बढ़ा सकी. शुक्रवार को वीडीए टीम फिर होटल जाएगी और जांच को आगे बढ़ाएगी.