PNB ब्रांच मैनेजर लूट हत्याकांड: मास्टरमाइंड संग पांच गिरफ्तार, लूट के एक लाख बरामद, पढ़े मास्टरमाइंड ने क्या कुबूला...

PNB ब्रांच मैनेजर लूट हत्याकांड: मास्टरमाइंड संग पांच गिरफ्तार, लूट के एक लाख बरामद, पढ़े मास्टरमाइंड ने क्या कुबूला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। थाना फूलपुर के पिंडरई में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा करखियांव के प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या कांड में शामिल मास्टरमाइंड आलोक राय संग पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पांचों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि घटना के दौरान प्रकाश में आया था सीएसआर फंड ट्रांसफर के नाम पर पैसा दोगुना करने वाला एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। एडीजी जोन वाराणसी वृजभूषण कुमार ने पूरे सिंडिकेट को पकड़ने के निर्देश दिए थे। 


एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि घटना का अनावरण करते हुए 13 जून को ही पुलिस ने शिवा श्रीवास्तव उर्फ आदेश, मुकेश पाल, अतुल सिंह, अतुल विश्वकर्मा, संजय पटेल और सुनील कुमार पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही धारा 364 का लोप एवं धारा 406,420,394, 120बी की विवेचना में वृद्धि की गई है। पुलिस ने पकड़े जय मास्टरमाइंड के पास से लूटे हुए ₹1 लाख 250 रुपये बरामद किए हैं।

संबंधित खबर: दोगुना पैसा करने वाले गैंग के लालच में फंस गए थे ब्रांच मैनेजर


करनी थी ठगी सफल न होने पर बना दिया लूट का प्लान

जनपद मऊ के कटघरा महलो निवासी मास्टरमाइंड आलोक राय ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि बैंक प्रबंधक से ₹50 लाख की ठगी की जानी थी जिसके सफल न होने पर गोली मारकर लूटने का प्लान बनाया गया। इस घटना में मास्टरमाइंड ने पैसे की जरूरत होने पर राहुल तिवारी और उसके मित्र सतपाल पासवान की मदद ली। मास्टरमाइंड आलोक ने नितेश सिम को योजना बताते हुए उससे किराए की एक स्कार्पियो ली  और सभी के मित्र शूटर राजू पंडित और धीरेंद्र सिंह और विकास गोंड को इस योजना में शामिल किया। योजना में अरुण मिश्रा को पैसा देने का प्रलोभन देकर उसका मोबाइल प्रयोग किया।


संतहा नहीं गए मैनेजर तो राजू पंडित ने मार दी गोली


पकड़े गए भीखमपुर थाना मरदह जनपद गजीपुर निवासी विकास गोंड ने बताया कि पिंडरा में पटेल ढाबा के पास ब्रांच मैनेजर से मुकेश पाल मिला था। वहां पर सुनील आकर  हम लोगों की गाड़ी में बैठ गया। योजना के मुताबिक बदमाश संतहा चौराहे की ओर ले जाकर पैसे लूटना चाहते थे, लेकिन ब्रांच मैनेजर फूलचन्द्र राम ने जाने से मना कर दिया। ब्रांच मैनेजर के मना करते ही धीरेंद्र सिंह के इशारे पर शूटर राजू पंडित ने गोली मारकर हत्या कर दी और पैसे लाकर स्कॉर्पियो में बैठ गया।  लुटे गए रकम से नितेश और विकास गौंड को ₹1 लाख मिले, बाकी पैसे लेकर मुख्य शूटर राजू पंडित और धीरेंद्र सिंह अभी भी फरार है।


इनकी हुई गिरफ्तारी और बरामदगी


जनपद मऊ के कटघरा महलो निवासी मास्टरमाइंड आलोक राय, भीखमपुर थाना मरदह जनपद गजीपुर निवासी विकास गोंड, ग्राम दौड़सर थाना मरदह गाजीपुर निवासी राहुल तिवारी, ग्राम बरहट थाना शादियाबाद गाजीपुर निवासी नितेश सिंह, सरोंदा मिश्रौली थाना चिरैयाकोट जिला मऊ निवासी अरुण मिश्रा गिरफ्तार किये गए। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने ₹1 लाख 250 रुपये कैश, 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, स्कॉर्पियो,  मोटरसाइकिल बरामद किया है। फूलपुर थाना निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र की टीम, ग्रामीण पुलिस स्वाट टीम निरीक्षक अश्वनी कुमार की टीम, चौबेपुर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी की टीम ने गिरफ्तारी की है।