चुनावी विवाद में हुई थी जयंत की गोली मारकर हत्या, शव के पास छोड़ दिया था पिस्टल, चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। पंचायत चुनाव के समय गोली मारकर घटना को आत्महत्या की ओर मोड़ने के मामले में चोलापुर पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्तों वीरेंद्र यादव, बजरंगी चौहान, जीतेंद्र सिंह उर्फ बब्बू और राघवेंद्र सिंह उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से सफारी गाड़ी और चार बाइक बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पता चला कि जयंत सिंह हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने वीरेंद्र यादव, बजरंगी चौहान, जीतेंद्र सिंह उर्फ बब्बू और राघवेंद्र सिंह उर्फ चंदन को धरसौना से गिरफ्तार कर लिया। सफारी गाड़ी और चार बाइक बरामद हुई।
वीरेंद्र यादव से पूछताछ करने पर पता चला कि पंचायत चुनाव में उसका करीबी आशुतोष सिंह उर्फ सोमा सिंह जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव में खड़ा था। 19 अप्रैल को चुनाव होना था। 17 अप्रैल की रात तकरीबन 10 से 10.30 बजे के बीच सहडीह पंचायत भवन मोड़ के पास एक तरफ से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार राजेश सिंह अपने समर्थकों के साथ तथा दुसरी तरफ से सोमा सिंह अपने समर्थकों के साथ आ गये। दोनों पक्षों के बीच चुनाव प्रचार-प्रसार और वोटरों में पैसा बांटने के आरोप-प्रत्यारोप के दौरान झगड़ा हुआ। वीरेंद्र ने बताया कि, मैं चुनाव में सोमा सिंह का समर्थक था। विवाद के दौरान जयंत सिंह ने राजेश सिंह का पक्ष लेकर काफी उत्तेजित होकर सोमा सिंह और उसके समर्थकों को धमकी देते हुए भविष्य में देख लेने की बात कहने लगा।
पढ़े मूल खबर: चुनावी रंजिश में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
https://bhadainimirror.com/Contractor-shot-dead-stirred-to-find-dead-body
पंचायत के बाद हम सभी ने जयंत को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। जयंत सिंह अपने घर से कुछ पहले ही मोबाइल से बात करते हुए मिल गया। सोमा सिंह व अन्य ने मुझसे कहा कि यहीं मार दो। मैंने सोमा सिंह और दूसरों के कहने पर जयंत को गोली मार दी। उसकी मौत हो गई। पिस्टल हम सभी ने जयंत की लाश के पास छोड़ दिया ताकि, लोग यह समझें कि उसने गोली मारकर सुसाइड किया है।