बोले पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र बेटी की मौत के बाद 20 दिनों से सोया नहीं हूं, पूछे सवाल आखिर मेडविन अस्पताल में मेरी बेटी के साथ क्या हुआ..? मिलेंगे सीएम योगी और पीएम मोदी से...

बोले पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र बेटी की मौत के बाद 20 दिनों से सोया नहीं हूं, पूछे सवाल आखिर मेडविन अस्पताल में मेरी बेटी के साथ क्या हुआ..? मिलेंगे सीएम योगी और पीएम मोदी से...

वाराणसी/भदैनी मिरर। पद्मविभूषण पं छन्नूलाल मिश्रा अपनी बड़ी बेटी संगीता मिश्रा की मौत की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिलने से बेहद दुखी हैं। 29 अप्रैल को मैदागिन स्थित मेडविन हॉस्पिटल में  उनकी बेटी की कोरोना से मौत हो गई थी। पीएम मोदी तक पहुंची शिकायत के बाद डीएम ने जांच का आदेश दिया लेकिन 20 दिन बाद भी परिवार को जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। 

इसे लेकर शुक्रवार को अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर छन्नू लाल ने कहा कि पिछली 20 रातों से बस इस चिन्ता में नहीं सोया कि बेटी के साथ उन 7 दिनों में अस्पताल में क्या हुआ। छन्नू लाल ने बताया कि सीएम योगी और पीएमओ से बात हो चुकी है। अब इसकी शिकायत पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलकर होगी। सीएम योगी ने उन्हें कहा है कि एक दिन पहले सूचना देकर कभी भी आ जाइये। 

छन्नूलाल मिश्रा ने बताया कि मेरी बेटी की मौत 29 अप्रैल को हुई और आज 20 दिन हो गए हैं पर कोई जांच रिपोर्ट नही मिली है। मेरा मन हमेशा इस चिन्ता में रहता है कि उन 7 दिनों में मेरी बेटी के साथ क्या हुआ होगा। हमारे परिवार के लोगों को न मिलने दिया गया और न ही सीसीटीवी में दिखाया गया कि वो कैसी है। 7 दिन तक इलाज हुआ, पहले कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है और दो घंटे बाद कहा कि मृत्यु हो गयी ले जाइए अपनी बेटी को। मेरी बस यही विनती है कि हमें उन सात दिनों का सीसीटीवी फुटेज दिलाया जाए। हमें पता चले कि किस हाल में मेरी बेटी को वहां रखा गया और कैसा इलाज मिला। छन्नूलाल मिश्रा ने कहा कि हम इस संबंध में अब योगी जी और मोदी जी से मिलकर शिकायत करेंगे। ताकि हमारी बेटी की मौत का सच सामने आ सके।

यह भी पढ़े: पिता पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र ने बुलंद की बेटी को न्याय दिलाने की मांग, मेडविन अस्पताल पर लगाया था आरोप...

https://bhadainimirror.com/Video-Father-Padmabhushan-Pt-Chhannulal-Mishra-demands-for-justice-to-daughter-The-charge-was-leveled-on-Medwin-Hospital-the-investigation-team-has-been-formed


वहीं प्रेस कांफ्रेस में मौजूद छन्नूलाल मिश्रा की छोटी बेटी नम्रता मिश्रा ने मेडविन हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि उनका सीसीटीवी 2 महीने से खराब है वो झूठ बोल रहे हैं, जिस दिन मेरी दीदी एडमिट हुई थी उस दिन उनका सीसीटीवी कैमरा चल रहा था। मेरी दीदी आराम से बेड पर लेटी हुई है और उस सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर मेरे पास है।

डॉ नम्रता मिश्रा ने कहा कि हमें शासन और जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है पर 20 दिन में 7 दिन की सीसीटीवी फुटेज नहीं निकाल पाए ये लोग। इसके अलावा मेरी जो मांग है कि मेरी बहन को इन 7 दिनों में क्या दवाइयां दी गयी, कौन कौन से इंजेक्शन लगाए गए और साथ ही क्या क्या टेस्ट हुए इसकी भी कोई डिटेल नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन श्याम क्या छुपा रहे हैं आखिर? हो सकता है एक महीना बीतने पर ये कहें कि अब तो एक महीना हो गया सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी गयी।