#Video: पिता पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र ने बुलंद की बेटी को न्याय दिलाने की मांग, मेडविन अस्पताल पर लगाया था आरोप, जांच टीम है गठित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पद्मभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की बेटी के मौत के मामलें में दोषियों पर अब कार्रवाई तय है। बुधवार को पं. छन्नूलाल मिश्र ने वीडियो जारी कर बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होने देश और काशी की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी कर यह बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ है।


पं. मिश्र ने वीडियो में कहा पूरे देशवासियों को मेरा नमस्कार। मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। मैं बीमार नहीं हूं। कोरोना महामारी के कारण मैं घर से नहीं निकल रहा हूं। तीन दिनों के अंतर पर मेरी बेटी और पत्नी का निधन होने से सदमे में हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी बड़ी बेटी संगीता मिश्रा को न्याय मिले। बातचीत के दौरान पं. छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि उन्हें शासन व प्रशासन पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी को जरूर न्याय मिलेगा।


बता दें कि पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा के निधन के बाद परिजनों ने मेडविन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सोमवार को पंडित छन्नूलाल मिश्रा की छोटी बेटी डॉ. नम्रता मिश्रा ने मेडविन हॉस्पिटल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी। उन्होंने मेडविन अस्पताल के डॉ. मनमोहन श्याम पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया था। कोतवाली में उन्होंने तहरीर मेडविन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ दी थी। इसकेबाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया है।