8 जनवरी तक नर्सरी से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू...

Schools from nursery to 12 will remain closed till January 8. Order is applicable with immediate effect. जिले के सभी विद्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश डीएम ने जारी कर दिया है।

8 जनवरी तक नर्सरी से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू...
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। शीतलहर और लगातार तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद वाराणसी के सभी कक्षा नर्सरी से इंटर तक के स्कूल को बंद करने का निर्देश दे दिया है। डीएम ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए है। 

जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी, समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को जारी निर्देश में कहा है कि जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों को विद्यार्थियों हेतु बंद किया जाता है। यदि उस अवधि में कोई विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना चाहे तो इसके लिए वह स्वतंत्र है। 3 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बच्चों के लिए बंद किया गया है।