लापता 4 बच्चों को पाकर खिले चेहरे:  सारनाथ और जैतपुरा पुलिस ने बच्चों को खोज निकाला, परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा

लापता 4 बच्चों को पाकर खिले चेहरे:  सारनाथ और जैतपुरा पुलिस ने बच्चों को खोज निकाला, परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा


वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को रात दो थाना क्षेत्र से लापता चार बच्चों को सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से तलाश कर चंद घंटों में ही खोजकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मासूमों को पाकर परिजनों को खुशी का ठिकाना न रहा। सारनाथ पुलिस टीम ने 4 घण्टे तो जैतपुरा पुलिस ने छह घन्टे में बच्चों को बरामद किया।

 पिकनिक मनाने आया था परिवार
 
रविवार को शबाना शबनम निवासी गुलाम ईसापूर मशाल टाकिज के पास जनपद संत रविदास नगर (भदोही) अपने दो पुत्र मो. अलफाज उम्र 8 वर्ष व मो. राहत उम्र 5 वर्ष व अन्य परिजनों के साथ मूलगंध कुटी विहार चिड़िया घर सारनाथ मे पिकनिक मनाने आये थे। इसी दौरान उनके दोनो पुत्र मो. अलताफ व मो. राहत  खेलते खेलते गेट से बाहर आकर गुम हो गये। जिसकी सूचना दूरभाष से थानाध्यक्ष सारनाथ नागेश कुमार सिंह को मिली। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दरोगा मो. अहमद, दरोगा सतीष चन्द्र निगम, सिपाही अरविन्द कुमार यादव व सिपाही बृजेश मिश्रा की संयुक्त टीम ने मात्र 4 घंटे के अंदर 2 गुमशुदा बालक मो. अलताफ व मो. राहत को SGT होटल के आगे  सकुशल बरामद कर उनकी माता व परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।


होमवर्क न पूरा होने पर घर से निकल गए थे बच्चे


बीते रविवार को शंकर प्रताप जायसवाल उर्फ सोनू निवासी आगागंज जैतपुरा द्वारा पुलिस को  सूचना दी गई कि उनके पुत्र देव जायसवाल उम्र 7 व पुत्री मान्या जायसवाल उम्र 11 वर्ष घर से निकले और घर वापस नहीं आए। घरवालों ने अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चलने पर थाने पर सूचित कर रहा हूँ। सूचना प्राप्त होते ही जैतपुरा पुलिस टीम को घर वालों के साथ भेजा गया। आसपास चारों तरफ हर रास्ते पर व सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की गई तथा जिन रास्तों पर बच्चों का जाना दर्शाया गया। वहां से भी टीमों को रवाना किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद रात्रि मे दोनों बच्चे दशासुमेर घाट पर मिले, बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि होमवर्क ना होने के भय से वे घर से चले गए थे। बच्चों को सकुशल देख घरवालों के खुशी का आलम नहीं था पूरा परिवार खुश था, मोहल्ले के लोग भी काफी परेशान थे बच्चों के मिलने से पुलिस के अथक प्रयासों की लोगों ने भूरि-भूरि प्रसंशा की।