चेकिंग के नाम पर व्यापारी से 8 लाख की टप्पेबाजी, ऑटो रुकवाकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम...
In the name of checking 8 lakh rupees from the trader the miscreants executed the incident by stopping the autoचेकिंग के नाम पर व्यापारी से 8 लाख की टप्पेबाजी, ऑटो रुकवाकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम...
वाराणसी,भदैनी मिरर। गाजीपुर से खरीददारी करने आये व्यापारी से 2 बदमाशों ने जांच के नाम 8 लाख रुपये की टप्पेबाजी कर ली। घटना की सूचना जैसे ही व्यापारी ने पुलिस को दी विभाग में हडक़म्प मच गया। लम्बे समय के बाद जांच के नाम पर टप्पेबाजी की घटना हुई है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। क्राइम ब्रांच भी घटना के अनावरण में लगाई गई है। व्यापारी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ऑटो रुकवाकर दिया घटना को अंजाम
गाजीपुर के दिलदार नगर के किराना कारोबारी तबरेज अहमद आज वाराणसी में खरीदारी करने के लिए 14 लाख रुपए ले कर आये थे। गोला दीनानाथ में व्यापारी ने 5 लाख का भुगतान किया। व्यापारी गोला दीनानाथ से कबीरचौरा तक पैदल आया, और वहां से ऑटो पकड़कर बेनियाबाग के लिए निकला।
व्यापारी के मुताबिक दो लोग दौड़ते हुए आए और उसके हाथों को रुकवा दिया। व्यापारी से दोनों बदमाशों ने कहा कि तुम को आवाज दे रहे थे सुनाई नहीं दे रहा था। बैग में क्या रखे हुए हो? व्यापारी से दोनों ने नाम पूछते हुए बैग चेक करने लगे। आरोप है कि एक ने व्यापारी को थप्पड़ भी मारा। इसी बीच बैग में रखें 9 लाख में से 8 लाख रुपये दोनों लेकर भाग निकले। जिसके बाद व्यापारी ऑटो से उतरकर पीछा भी किया। जिसके बाद उसने कंट्रोल रुम (112) पर घटना की सूचना दी।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
चौक प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया की व्यापारी के साथ हुई घटना की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आस पास लगे कैमरे से फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी अपराधी जल्दी पकड़े जायेगे।
डीसीपी काशी जोन आर के गौतम ने बताया कि तबरेज अहमद दिलदार नगर निवासी घर से कुछ सामान खरीदने और कुछ व्यापारियों के बकाया पैसे देने के लिए 14 लाख रुपए लेकर आए थे। जिसमें से इन्होंने 5 लाख एक व्यापारी को दिया था। बाकी पैसे लेकर जा रहे थे। तभी 3 व्यक्तियों ने इन्हे चेकिंग के नाम पर रोक लिया और 8 लाख लेकर गायब हो गए। बाकी के एक लाख इनकी बैग में हैं। कुछ देर बाद जब उन्होंने बैग चेक किया तो घटना की जानकारी हुई। इसे लेकर थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। टीम गठित कर ली गई है। शीघ्र ही पैसे की रिकवरी और अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि टप्पेबाजों से सावधान रहें। कोई भी यदि चेकिंग के नाम पर रोकता है तो पहले व्यक्ति की जांच करें। चेकिंग करने वाली टीम वर्दी में होगी। यदि ऐसा करता कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।