सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या: परिजनों ने दी नामजद तहरीर, खून से लथपथ मिला शव...

Elderly killed by being hit on the head family members gave named Tahrir dead body found covered in bloodसिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या: परिजनों ने दी नामजद तहरीर, खून से लथपथ मिला शव...

सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या: परिजनों ने दी नामजद तहरीर, खून से लथपथ मिला शव...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया थाना अंतर्गत गंगा किनारे छितौनी स्थित मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव का खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई।  

बताया जा रहा की मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव करीब 20 सालो से आश्रम में रहते थे। बुधवार की रात में 9 से 10 के बीच में सूर्यबली यादव अपने कमरे में आराम करने चले गए थे। इसी दौरान आश्रम के पास बने चबूतरे पर कुछ लोग बैठे हुए थे। रात में बाबा ने निकल के उन्हें डाटा जिसके बाद वह लोग रात में चिल्लाते हुए गंगा तट की तरफ भागे थे। 

वहीं मृतक के परिजनों ने बताया की इनकी पत्नी की मृत्यु 2 साल पहले हो गई थी। सूर्यबली यादव की 5 संतान है 3 बेटे और दो बेटियां है। सूर्यबली के 6 भाई है। सूर्यबली यादव पांचवे नंबर पर थे। स्थानीय लोगो ने यह भी बताया की आश्रम के आसपास नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता था। 

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया की मृतक सूर्यबली यादव जिनकी उम्र लगभग 60 - 65 वर्ष के आसपास लग रही हैं। मौनी बाबा आश्रम के ही बगल में चारदीवारी बनाकर  रहते थे। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि बरगद के पेड़ के नीचे वे मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना पाकर जब पुलिस वहाँ पहुची तो उनके डेडबॉडी के बगल में एक डंडा और सब्जी काटने वाला चाकू मिला है। फोरेंसिक टीम ने भी इस बात की पुष्टि हुई है कि सर पर डंडा मारकर हत्या की गई है। सम्भवतः यह हत्या किसी जानने वाले आदमी द्वारा ही कि गयी है। क्योंकि यह क्षेत्र आपराधिक घटनाओं वाला नही लग रहा है। जिससे कि यह लगे कि यह घटना किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा की गई हैं। स्थानीय लोगो ने यह भी बताया कि कुछ जान- पहचान वाले लोग कल शाम को भी आये थे जिनका हर रोज मृतक के यहाँ आना- जाना होता था। घरवालों ने नामजद तहरीर भी दी है।  क्राइम टीम भी मुख्य हत्यारोपित को पकड़ने में जुटी हुई है।