BHU: अस्पताल के MS के खिलाफ प्रोफेसर ओम शंकर ने मुकदमा दर्ज करवाने का किया ऐलान, बोले - लड़ रहा हूं गरीबों की लड़ाई...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के 41 बेड को डिजिटल लॉक किए जाने के मामले को एक बार पुनः कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने उठाया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के 41 बेड को डिजिटल लॉक किए जाने के मामले को एक बार पुनः कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने उठाया है. प्रोफेसर ओम शंकर ने साफ कहा है कि मरीजों के बेड का डिजिटल लॉक न खोलकर अस्पताल के चिकिसाधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता नरसंहार करा रहे है. प्रोफेसर ओम शंकर ने कहा है कि यदि बेड के डिजिटल लॉक नहीं खुलते है तो वह चिकित्साधीक्षक पर सामूहिक नरसंहार का मुकदमा दर्ज करवाएंगे.
आमरण अनशन पर फिर बैठूंगा
प्रोफेसर ओमशंकर ने कहा है कि पिछली बार जब मैने कुलपति आवास पर अनशन पर बैठने की घोषणा की थी तो आईएमएस बीएचयू के निदेशक एस. एन. संखवार के आश्वासन पर हमने अनशन को स्थगित कर दिया था. लेकिन धीरे- धीरे अब समय खत्म हो गया है. मैं पुनः इस बाबत विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखूंगा और कार्रवाई न होने पर अनशन पर बैठने को बाध्य होऊंगा. यह लड़ाई हम अपने लिए नहीं बल्कि पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और नेपाल तक के आने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए है.
वार्ता करके निकाला जाएगा हल
पूरे प्रकरण को लेकर आईएमएस बीएचयू के निदेशक एस. एन. संखवार ने कहा कि विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर और चिकिसाधीक्षक से बात करके इस मुद्दे का हल निकाला जाएगा. निदेशक ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे है कि अस्पताल में आने वाला कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस न लौटे. वहीं, चिकित्साधीक्षक डॉक्टर के.के. गुप्ता से जब इस संबंध में पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनके कार्यालय द्वारा मीटिंग का हवाला देकर दुबारा आने को कहा गया, जब दुबारा कोशिश की गई तो वर्चुअल मीटिंग का बहाना बनाकर कुछ भी बोलने से बचते रहे.