महिला के ओवरी में था 15 किलो का ट्यूमर, चिकित्सकों ने बचाई जान...
एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट के सर्जिकल आंगकालजी विभाग के कैंसर सर्जन डॉ. दीपक सिंह ने जटिल सर्जरी कर आजमगढ़ निवासी 48 वर्षीय महिला के ओवरी से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी कर 15 किलो का ट्यूमर निकाल कर महिला की जान बचाई.
वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट के सर्जिकल आंगकालजी विभाग के कैंसर सर्जन डॉ. दीपक सिंह ने जटिल सर्जरी कर आजमगढ़ निवासी 48 वर्षीय महिला के ओवरी से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी कर 15 किलो का ट्यूमर निकाल कर महिला की जान बचाई. महिला महीनों से पेट फूलने एवं दर्द की शिकायत के साथ परामर्श के लिए एपेक्स आईं. जहाँ स्कैन द्वारा ट्यूमर गांठ की स्टेजिंग करने बाद बीपी और गांठ की नसों को नियंत्रित करते हुए बिना खून के नुकसान के साथ सफल सर्जरी की गई, मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ्य है एवं रिकवरी भी तेजी से हो रही है.
एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट की निदेशिका क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल ने लीड कैंसर सर्जन डॉ दीपक को बधाई देते हुए एपेक्स की अनुभवी एवं कुशल एनेस्थेसीया टीम डॉ राकेश कुमार, डॉ मुकेश एवं डीएनबी रेजीडेंट डॉ भास्कर, ओटी टीम मनोज, अजय, संदीप, अनुराधा, अमित, सोनी और नर्सिंग स्टाफ अंजली को एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट में लगातार हो रही सफल एवं जटिल बच्चेदानी, ओवरी, मुहँ, गले एवं स्तन कैंसर आदि की सफलता पर बधाई देते हुए एपेक्स में कैंसर के सम्पूर्ण उपचार के लिए मुंबई जैसे शहरों की भांति रक्त कैंसर के इलाज सहित उपलब्ध विश्वस्तरीय पेट सीटी जांच, मैमोग्राफी, नवीनतम तकनीकों द्वारा कैंसर की सटीक सिंकाई, लैप्रोस्कोपी सर्जरी एवं उपचार के उपरांत रिहैब सुविधाओं से अवगत कराया.