BHU: सत्तीसगढ़ में मिर्गी कैंप लगाकर न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने दिया निःशुल्क परामर्श, जाने क्यों बोलें यूट्यूबर बाबाओं से दंग हूं...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने दीपावली से पहले मिर्जापुर के सतीशगढ़ में मिर्गी कैंप लगाकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के अलावा दवा वितरण किया.

BHU: सत्तीसगढ़ में मिर्गी कैंप लगाकर न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने दिया निःशुल्क परामर्श, जाने क्यों बोलें यूट्यूबर बाबाओं से दंग हूं...

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने दीपावली से पहले मिर्जापुर के सतीशगढ़ में मिर्गी कैंप लगाकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के अलावा दवा वितरण किया. इस दौरान उन्होंने करीब 50 मरीजों को परामर्श दिया. इस दौरान न्यूरोलॉजी संबंधी गंभीर दो मरीजों को बीएचयू आने की सलाह दी. 

इस दौरान प्रोफेसर मिश्र ने मिर्गी आने पर उपचार के बारे में पूछा तो ज्यादातर लोगों ने जूता सुंघाने के अलावा तमाम अंधविश्वास से जुड़े उपाय बताए. प्रोफेसर मिश्र ने कहा की 'मिर्गी एक बीमारी हव कोई भूत- प्रेत के साया नाही, इलाज करावे से ठीक हो जाला'. उन्होंने कहा की जब किसी को मिर्गी का दौरा आए तो किसी ओझा सोखा के चक्कर में न पड़े. आसपास के न्यूरोलॉजिस्ट से मिले और उपचार कराए.

प्रोफेसर मिश्र ने कहा की मैं दंग हूं की यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर ख्याति प्राप्त बाबाओं ने तरह-तरह के उपाय बताए है, कोई गाय के सींग की अंगूठी पहनने की सलाह दे रहा है तो कोई मंत्र पढ़ने से मिर्गी ठीक होने का दावा कर रहा है. उन्होंने कहा मैं उन बाबाओं का विरोधी नहीं लेकिन दुख इस बात का है की बाबाओं ने इलाज की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा की मैं जानता से अपील करता हूं की यूट्यूब पर बताए किसी भी बाबाओं के चक्कर में न पड़े, अन्यथा यदि गाड़ी चलाते, नदी में नहाते या रोड पार करते मरीज को दौरा पड़ गया तो वह जानलेवा होगा. उन्होंने कहा बीएचयू इसके लिए बेहतर काम कर रहा है.