विधायक और एसपी ने नवनिर्मित चौकी का किया उद्घाटन, बोले वनांचल क्षेत्र में लगेगा अपराध पर प्रभावी अंकुश
कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा कोतवाली पुलिस व जन सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। जिसका रविवार को उद्घाटन समारोह रखा गया।
चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा कोतवाली पुलिस व जन सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। जिसका रविवार को उद्घाटन समारोह रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चकिया विधायक कैलाश आचार्य व एसपी अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही उद्घाटन के दौरान लोगों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
वही विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि जिस तरीके से लोगों के जन सहयोग से यहां पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। जिससे क्षेत्र में चोरी सहित उचक्का गिरी व अन्य अपराधों पर रोक लगाया जा सके। वही लोगों से अपील किया कि सभी लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन का मिलकर के सहयोग करें और आपसी सौहार्द बनाए रखें।
वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि लोगों की बहुत दिनों से मांग थे कि स्थानीय कस्बे में पुलिस चौकी का निर्माण किया जा सके जिससे कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर रोक लग सके और उसी क्रम में लोगों से जन सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। वनांचल क्षेत्र के लोगों को अब कोतवाली नहीं जाना पड़ेगा। और अपने नजदीकी पुलिस चौकी पर ही शिकायत कर सकेंगे जिससे तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा की समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।
इस दौरान एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल मुकेश कुमार, ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, डॉ गीता शुक्ला, राधेश्याम द्विवेदी, अजय पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय