चकिया नगर में समाजसेवी ने  के साथ मनाई दिवाली

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर नगर के समाजसेवी, भाजपा नेता सुनील जायसवाल ने गरीबों असहाय और जरूरतमंदों के बीच जाकर मिट्टी से बने दिए, मोमबत्ती ,फुलझड़ी, मिठाई, पटाखे व अन्य सामग्री वितरण कर गरीबों के साथ दिवाली मनाई।

चकिया नगर में समाजसेवी ने  के साथ मनाई दिवाली

चकिया।  नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर नगर के समाजसेवी, भाजपा नेता सुनील जायसवाल ने गरीबों असहाय और जरूरतमंदों के बीच जाकर मिट्टी से बने दिए, मोमबत्ती ,फुलझड़ी, मिठाई, पटाखे व अन्य सामग्री वितरण कर गरीबों के साथ दिवाली मनाई।

आपको बताते चलें कि जहां देशभर में दिवाली लोग अपने घरों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। लेकिन समाज के इस तबके लिए दीपावली के मायने सिर्फ दूसरे घरों में जगमगाती रोशनी है‌, लेकिन इस बार दिवाली इनकी भी खास है। इन्हें भी दिवाली पर गिफ्ट के रूप में समाजसेवी सुनील जायसवाल द्वारा नए कपड़े, मिठाई। फुलझड़ियां मिली तो चेहरे पर मानो खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, ऐसा लग रहा था जैसे दिवाली से ठीक एक दिन पहले उन्होंने दिवाली मना ली हो।

कोरोना ने दिखाया एकरूपता का आईना
समाजसेवी सुनील जायसवाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों जिस तरह से कोरोना का संकट काल रहा उसने इस बात का ज्यादा अहसास करा दिया कि ना कोई गरीब है ना कोई अमीर , मानवता सबसे बड़ी है । यह तो कुछ मौके होते है जिन्हें हमे आपस मे मिल कर एंजॉय करना चाहिए ।

इस दौरान समाजसेवी सुनील जायसवाल, अरविंद मोदनवाल, नीरज गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, त्रिनाथ पांडेय ,रवि गुप्ता ,राजू सैनी, परवेज अहमद मौजूद रहे।