योगी सरकार के 4 साल: लगाया जा रहा दो दिवसीय ‘संसदीय स्वास्थ्य मेला’ आप भी कराए निःशुल्क हेल्प चेकअप, DM ने की जनपदवासियों से यह अपील...

योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। सूचना विभाग की ओर से वृहद प्रचार-प्रसार की तैयारी है। जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने और सरकार के कार्यों को समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित है। इस दौरान दो दिवसीय हेल्प कैम्प में जनता लाभ ले सकती है। कोरोना को लेकर अलग से हेल्पडेस्क बनाया गया है। जनता को कोरोना महामारी के प्रति सजग करने और उससे बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

योगी सरकार के 4 साल: लगाया जा रहा दो दिवसीय ‘संसदीय स्वास्थ्य मेला’ आप भी कराए निःशुल्क हेल्प चेकअप, DM ने की जनपदवासियों से यह अपील...

वाराणसी, भदैनी मिरर। योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी जनपदों में अलग-अलग जनपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ कल अपनी सरकार की उपलब्धि भी गिनाएंगे, जिसका सजीव प्रसारण जनपदों में किया जाएगा। जनपद वाराणसी में भेलूपुर स्थित सीएम एंग्लो बंगाली के मैदान में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए 'संसदीय स्वास्थ्य मेला' का आयोजन किया गया है। जिसका स्थानीय स्तर पर उद्घाटन जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन करेंगे।  ‘संसदीय स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को किया गया है। 

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर सरकार कि विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करें ताकि उनसे लाभान्वित हो सकें और वाराणसी संसदीय स्वास्थ्य मेला में उपलब्ध निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ।जिलाधिकारी ने आज स्वयं सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज पहुँचकर समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने बताया कि समारोह में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरित की जाएंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, निराश्रित व वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।


 जिलाधिकारी ने बताया कि ‘संसदीय स्वास्थ्य मेला’ में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा समस्त निःशुल्क चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य जांच, उपचार, परामर्श, दवा एवं पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण हेतु विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। समारोह में कोविड-19 हेल्प डेस्क एवं कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। मेले में कोरोना से बचाव व नियंत्रण हेतु नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच, परामर्श व उनकी रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता हो सके। टीबी और एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों को लेकर मिथक एवं भ्रांतियों को दूर कर उनके प्रति व्यवहार परिवर्तन किया जा सके। इसके साथ ही समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाई जाएगी ताकि जनमानस को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन की उपलब्धियों एवं नदियों पर आधारित बृहद विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा किया जाएगा। संसदीय स्वास्थ्य मेला को लेकर विभाग की ओर से समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर ली गईं हैं । उक्त आयोजन स्थल पर मातृ एवं शिशु बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, फिजीशियन सेवा, नाक कान गला रोग, दन्त जांच, नेत्र जांच, मोतियाबिंद परीक्षण, हड्डी रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़, हाईपेर्टेंशन, हृदय, कैंसर जांच, त्वचा, कुष्ठ रोग, क्षय रोग, संचारी रोग (मलेरिया, डेंगू आदि) के साथ ही साथ आयुर्वेद एवं होम्योपैथ के कुशल चिकित्सकों द्वारा सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। पैथालोजी, ईसीजी, एक्सरे जांच की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । स्वास्थ्य मेला में गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सा इकाइयों में संदर्भित किया जाएगा। समस्त चिकित्सीय सेवाएँ एवं औषधि निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी । इसके साथ ही तंबाकू व धूम्रपान नियंत्रण एवं परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, एचआईवी/एड्स जांच व परामर्श, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी एवं परामर्श, वितरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है । मेला में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संगीत एवं नाटकों द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ।