योगी सरकार के 4 साल: बोले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर मै इस सरकार को जीरो नम्बर देता हूं, किसान-युवा-गरीब सब है परेशान...

कभी योगी सरकार के साथ कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। सरकार से अलग होने के बाद यह समय-समय पर सरकार पर हमलावर रहते है। आज योगी सरकार अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर रही है, ऐसे में वह योगी सरकार पर हमला बोला है। ओमप्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल, असरूद्दीन ओबैसी सहित दस नेताओं ने अपनी पार्टी को लेकर संकल्प भागीदारी मोर्चा बनाया है, जिसके साथ वह विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।

योगी सरकार के 4 साल: बोले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर मै इस सरकार को जीरो नम्बर देता हूं, किसान-युवा-गरीब सब है परेशान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश की कमान संभाले योगी आदित्यनाथ को चार साल पूरे हो गए है। आज प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए गए है।इसके पहले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा भाजपा सरकार ने अपने नारे पर भी खरा नहीं उतरी। इनका नारा था ' न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार'। आरोप लगाया प्रदेश के सभी थाने भ्रष्टाचार में डूबे हुए है, बिना पैसे दिए एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। उदाहरण देते हुए फरार महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार, दूसरी घटना बलिया में जहा एसडीएम और सीओ के सामने गोली मारी गई, हाथरस की घटना, विकास दूबे द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमला का जिक्र किया। कहा इस सरकार को चार सालों के लिए मै जीरो नंबर देता हूं।

ओमप्रकाश राजभर ने हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महंगाई को बढ़ा दी है। पेट्रोल, डीजल, दाल, तेल के दाम आसमान छू रहे है। जिससे आम जनता, गरीब, कमजोर वर्ग त्रस्त है। आरोप लगाया कि अडानी और अम्बानी को जैसे उद्योगपतियों को फायदा देने के लिए केंद्र ने कानून बनाया, जिससे किसान अलग ही आंदोलनरत है, युवा बेरोजगार है, आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। कहा भाजपा जिन मुद्दों को अपने घोषणा-पत्र में शामिल कर सरकार में आई थी उस पर योजनाएं बनाई और काम के बहाने जनता को लूटा है।


चार सालों में अपराधियों पर कहर बनकर टूटी यूपी पुलिस के सवाल पर कहा कि इन सरकार में जाति-धर्म के आधार पर अपराधियों पर कार्यवाई होती है। अन्य कई ऐसे माफिया है जो कब्जा, अवैध संपत्ति बनाये हुए है लेकिन वह बाहर घूम रहे है, वह भाजपा के नेता है इसलिए उन पर कार्यवाई नहीं होती। इस सरकार को केवल बाहुबली मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोग दिखाई देते है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार खुद अपराधियों को संरक्षण देती है, जब तक अपराधियों को संरक्षण देने का काम खत्म नहीं होता जनता परेशान ही रहेगी।