PM और CM को भेजी हस्तनिर्मित राखी: गरीब तबके की महिलाओं और बच्चियों ने बनाई है राखी, पिंक बस चलाने की मांग...

PM और CM को भेजी हस्तनिर्मित राखी: गरीब तबके की महिलाओं और बच्चियों ने बनाई है राखी, पिंक बस चलाने की मांग...

वाराणसी/भदैनी मिरर। रक्षाबंधन पर्व पर 7 डेज फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तनिर्मित राखी भेजी है।महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक के माध्यम से पीएम को राखी भेजी गई है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोरियर के माध्यम से राखी भेजी गई है। 

संस्थान की महिलाओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हमारे देश का मजदूर, श्रमिकों का परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में संस्था ने यह विचार किया कि वह अपने जनपद के ऐसे मजदूरों की पत्नियों एवं किशोरियों के स्वरोजगार के संस्था द्वारा हस्तनिर्मित राखी का बनवाई जाए। जिससे प्रधानमंत्री द्वारा किये गए आत्मनिर्भर की परिकल्पना साकार करने की पहल की जा सके और इसी हस्तनिर्मित राखी को प्रधानमंत्री को भेजी गई।

इसके साथ ही 7 डेज फाउंडेशन की टीम ने एक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से वाराणसी में पिंक बस चलाने की मांग भी की है। जिसके माध्यम से आर्गेनिक सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान को हजारों और लाखों महिलाओं तक पहुँचने में मदद मिलेगी। पिंक बस एक ऐसी बस होगी जो महिला सशक्तिकरण और सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान में महिलाओं को जागरूक करने और सशक्तिकरण करने में अहम भूमिका अदा करेगी एवं इस बस के माध्यम से सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओ को महिलाओं तक पहुचाने में मदद मिलेगी। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कोमल गुप्ता और सदस्य बिंदु, पूजा, संगीता, रेखा, राहुल आदि लोग मौजूद थे।