पुलिस कमिश्नरेट को मिले 518 नए रिक्रूट आरक्षी, CP बोलें परिवार में नए साथियों का स्वागत...

Police Commissionerate got 518 new recruits. CP says welcome new friends in the family. वार्षिक परेड़ के बाद नए आरक्षियों को थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए तैनात किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट को मिले 518 नए रिक्रूट आरक्षी, CP बोलें परिवार में नए साथियों का स्वागत...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। नए रिक्रूट आरक्षियों का वार्षिक परेड बुधवार को पुलिस लाइन्स वाराणसी में सम्पन्न हुआ, जिसकी सलामी नवागत एडीजी वाराणसी जोन राजकुमार ने ली। जिसके बाद व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु उन्हें ग्रामीण और कमिश्नरेट के लिए आवंटित कर दिया गया।

कमिश्नरेट को मिले 510 कांस्टेबल

नए 518 रिक्रूट आरक्षी नगर पुलिस में भेजें गए है। जिसमें 417 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल है। काशी जोन के 10 थानों में 207 पुरुष और 61 महिला आरक्षी यानी कुल 268 नए पुलिस कांस्टेबल है। वहीं वरुणा जोन के 9 थानों में पुरुष 210 और महिला 40 कांस्टेबल यानी कुल 250 आरक्षी मिलें है।

कानून-व्यवस्था में आएगा सुधार

पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश  ने कहा कि नए आरक्षियों के आने से चौराहों और पिकेट ड्यूटी और भी मजबूत होगी। कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग के दृश्य से काफी सुधार आएगा। हम पुलिस कमिश्नरेट परिवार में नए साथियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। उनके थानों में ड्यूटी के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी थाना प्रभारियों को भेजें गए है।