फूटा कोरोना बम मिले एक साथ 120 मरीज, DM बोले मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराए पालन...

Exploded corona bomb found 120 patients together DM said strict adherence to masks sanitizers and social distancingफूटा कोरोना बम मिले एक साथ 120 मरीज, DM बोले मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराए पालन...

फूटा कोरोना बम मिले एक साथ 120 मरीज, DM बोले मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराए पालन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सतर्कता और गाइडलाइन का पालन न करने का परिणाम अब सामने आने लगा है। बुधवार को शहर में कोरोना बम फूटा। लम्बे समय बाद एक साथ 120 कोरोना से संक्रमित लोग मिले। हर रोज बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने का का निर्देश दिया है। वही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील करते हुए निगरानी समितियों को एक्टिव करने का आदेश दे दिया है। 

 बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 4878 लोगों के सैम्पल में 42 महिला और 78 पुरुष यानि कुल 120 नए कोरोना मरीज मिले है। अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 249 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। जबकि मंगलवार को हॉस्पिटल से 1 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गया।