सहूलियत: स्वामी विवेकानंद राजकीय अस्पताल में पैथलॉजी की सुविधा शुरु, ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी...
स्वामी विवेकानंद राजकीय अस्पताल (भेलूपुर) में पैथोलॉजी, एक्स-रे, इसीजी की जांच शुरू होने के बाद मरीजों के लिए सहूलियत हो गई है.
वाराणसी। स्वामी विवेकानंद राजकीय अस्पताल (भेलूपुर) में पैथोलॉजी, एक्स-रे, इसीजी की जांच शुरू होने के बाद मरीजों के लिए सहूलियत हो गई है. जांच शुरू होने के बाद मरीजों का भागदौड़ कम हो गया है. इससे उन्हें अब निजी जांच घरों में अपनी जेब भी ढीली नहीं करनी होनी. यह सेवा अस्पताल में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक शुरु की गई है. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद अस्पताल में मरीजों की भर्ती की सुविधा भी मिलने लगी है.
ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि पहले जहां पूरे दिन मरीजों की संख्या 50 के भीतर होती थी, अब सुविधाएं बहाल होने से ओपीडी में मरीजों की संख्या 150 तक पहुंच गई है. अस्पताल में वर्षों से बंद पड़े पैथोलॉजी शुरू होने से मरीजों को निःशुल्क इलाज मिलने लगा है. अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन 24 घंटे उपलब्ध है. चिकित्सालय में 24 घंटे डॉक्टर और कर्मचारी मरीजों की सेवा कर रहे है. हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज के पहुंचने पर तत्काल उनकी जांच (इसीजी) करने के बाद फ्री में इंजेक्शन लगाकर उनका राहत दी जा रही है.
योग वेलनेस सेंटर में भी पहुंच रहे मरीज
अस्पताल के योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय और योग सहायक रीता जायसवाल ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा संचालित योग वेलनेस सेंटर में भी मरीजों की संख्यां में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है. यहां पर मोटापा, मधुमेह, कमरदर्द ,अस्थमा, स्पॉन्डिलाइटिस जैसे रोग वाले मरीज प्रतिदिन आ रहे है. खासकर मुस्लिम वर्ग काफी बढ़-चढ़ के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखा रहा है.