बड़ागांव थाने पर ज्वाइंट सीपी ने की जनसुनवाई, निर्देश- राजस्व टीम के साथ भूमि विवाद का कराएं निस्तारण...

समाधान दिवस पर शनिवार को पुलिस अफसरों ने विभिन्न थानों पर जनसुनाई की. संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन बड़गांव थाने पहुंचे

बड़ागांव थाने पर ज्वाइंट सीपी ने की जनसुनवाई, निर्देश- राजस्व टीम के साथ भूमि विवाद का कराएं निस्तारण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाधान दिवस पर शनिवार को पुलिस अफसरों ने विभिन्न थानों पर जनसुनाई की. संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन बड़गांव थाने पहुंचे. वहीं, डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने कपसेठी थाने में जनसुनवाई की. अफसरों ने थानों में साफ- सफाई और अभिलेखों के अपडेट करने पर जोर दिया. साथ ही निर्देश दिए कि थाने पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों को दौड़ाया न जाए.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को थाने पर ज्यादातर भूमि विवाद से जुड़े मामले आए. इस दौरान उन्होंने एसीपी पिड़रा प्रतीक कुमार और एसओ बड़ागांव आशीष मिश्रा को निर्देशित किया कि भूमि-विवाद से जुड़े मामलों में तत्काल राजस्व की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर विवाद का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पैदल गश्त और सभी घटनाओं पर थानेदार नजर रखें.

थाने का निरीक्षण

जनसुनवाई करने के बाद डीसीपी गोमती ने कपसेठी थाने का निरीक्षण भी किया. थाना परिसर के कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, महिला
हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण,
लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों
का निस्तारण करने व परिसर की नियमित साफ-सफाई कर उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु
निर्देशित किया.