महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति की मौत के बाद थी सदमे में...
पति की मौत के बाद सदमे में रहने वाली 22 वर्षीया महिला ने भागवत विद्यालय (अस्सी) के बगल में किराए के मकान में फांसी लगा ली.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पति की मौत के बाद सदमे में रहने वाली 22 वर्षीया महिला ने भागवत विद्यालय (अस्सी) के बगल में किराए के मकान में फांसी लगा ली. अन्य किरायेदारों की सूचना पर पहुंचे मकान मालिक भरत ने पुलिस को जानकारी दी. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रकाश हलदर की शादी वर्ष 2017 में रूपाली से हुई थी. वह वाराणसी के अस्सी स्थित भागवत विद्यालय (अस्सी) के बगल में भरत के मकान में किराए का कमरा लेकर रहते थे. रूपाली के पति का देहांत दो साल पहले बीमारी से हो गया. जिसके बाद रूपाली सदमे में रहती थी. रूपाली दूसरों के घरों में साफ-सफाई कर अपना और अपने दो बच्चों पीयूष (4) और बेटी भागीरथी (5) का भरण पोषण करती थी.
शनिवार की सुबह जब काफी देर तक रूपाली का कमरा नहीं खुला तो अन्य किरायेदारों ने इसकी सूचना मकानमालिक भरत को दी. भरत ने जब रोशनदान से देखा तो पंखे के कुंडी के सहारे रूपाली फांसी का फंदा बनाकर झूल रही थी. जिसके बाद भरत ने घटना की सूचना पुलिस और लंका स्थित रामधर राय के मकान में किराए पर रहने वाली मृतका के ससुर प्रभात हलदर सास आद्री हलदर को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और साक्ष्य संकलन के बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुक्रवार को रूपाली ने अपने दोनों बच्चों को दादा-दादी के पास छोड़ आई थी। घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।