शॉर्ट सर्किट से कपड़ा व्यापारी के घर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख...

कपड़ा व्यापारी के मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

शॉर्ट सर्किट से कपड़ा व्यापारी के घर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के काजीपुरा कलां इलाके में रविवार सुबह कपड़ा व्यापारी के मकान में आग लग गई। आग मकान के तीसरे तल्ले के फ्लैट में लगी। पड़ोसियों ने मकान से धुआं उठते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड  को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की गाड़ी में आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, असुद्दीन का काजीपुरा कलां में साड़ी और रेडिमेंड गारमेंट्स का कारोबार है। घर से ही सारा कारोबार संचालित होता है। भूतल पर दुकान है और ऊपरी मंजिल में परिवार रहता है। रविवार सुबह जब मोहल्ले वालों ने आग की लपट देखी तो असिद्दुदीन को फोन कर जानकारी दी। नींद खुलते ही असीदुद्दीन घबरा गया। किसी तरह घर के मेन गेट की चाभी उसने नीचे फेंकी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने मेन गेट से छत पर चढ़कर आग पर काबू पाया। 

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया की तीसरे तल पर जिस कमरे में आग लगी उस में रेडीमेड कपड़े और साड़ियां रखी थी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया, जिससे व्यापारी के परिवार और कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग के चलते करीब डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की क्षति हुई है। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।