गंगा में डूबने से युवक की मौत: घाट पर स्नान के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में समां गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

झांसी से अपने पांच दोस्तों के साथ काशी घूमने आए युवक की स्नान करने के दौरान आनंदमयी घाट पर डूबने से मौत हो गई है. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ शव की तलाश कर रही है.

गंगा में डूबने से युवक की मौत: घाट पर स्नान के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में समां गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
प्रतीकात्मक तस्वीर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बाहरी स्नानार्थियों के डूबने की घटनाएं प्रकाश में आ रही है. बाबजूद इसके जल पुलिस की तैनाती पर्याप्त मात्रा ने नहीं हो पा रही है. शनिवार शाम अभी ललिताघाट पर डूबने से युवक की मौत हुई थी की अब भेलूपुर थाना क्षेत्र के आनंदमयी घाट पर स्नान करते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से युवक की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक कटरा नई बस्ती गुरसराय देहात झांसी के रहने वाले योगेश सोनी अपने चार दोस्तों प्रवीण कुमार, दियांश पटेल, प्रशांत कुमार और राज के संग काशी घूमने आया था। प्रवीण कुमार के मुताबिक वह बनारस पहुंचकर सीधे घाट पहुंचे और टहलते समय आनंदमयी घाट पर स्नान करने लगे. योगेश को तैरने नहीं आता था इसलिए वह किनारे ही स्नान कर रहा था. साथियों ने बताया की पैर से वह पानी में चला गया और खुद को संभाल नहीं पाया. साथियों ने शोर मचाया तब तक योगेश गहरे पानी में समां चुका था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की साथियों के बताए मुताबिक लगातार स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. साथियों से संपर्क सूत्र लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक इलाहाबाद में रहकर टीचर के परीक्षा की तैयारी कर रहा था.