स्वामी हरसेवानंद स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह, परीक्षा के बारीकियों के दिए गए टिप्स...
परिश्रम और ईमानदारी व्यक्तित्व निर्माण की ऐसी महत्वपूर्ण विशेषता है जो कठिन से कठिन लक्ष्य को भेद डालती है. व्यक्ति में विशेष प्रतिभा निखर आती है. परीक्षा को चुनौती की जगह पर पर्व के रूप में स्वीकारें. परीक्षा के डर से बाहर आए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर अपनी प्रतिभा सिद्ध करें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। परिश्रम और ईमानदारी व्यक्तित्व निर्माण की ऐसी महत्वपूर्ण विशेषता है जो कठिन से कठिन लक्ष्य को भेद डालती है. व्यक्ति में विशेष प्रतिभा निखर आती है. परीक्षा को चुनौती की जगह पर पर्व के रूप में स्वीकारें. परीक्षा के डर से बाहर आए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर अपनी प्रतिभा सिद्ध करें. यह उद्गार व्यक्त किया प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद ने. मौका था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा के 12 वीं के छात्रों के विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का.
ग्यारहवीं के बच्चों ने शानदार आयोजन अपने सीनियर के लिए "शुभकामना" थीम के अंतर्गत किया. जिसमें नृत्य, संगीत एवं अभिनय से सम्मोहित किया. सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं को शुभकामना पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा श्रेया शुक्ला मोस्ट स्टुडियस, अंजनी कुमार मोस्ट डिसिप्लिन ब्वॉय, कीर्ति यादव मोस्ट डिसिप्लिन गर्ल , यश यादव इनोसेंट ब्वॉय , प्रियांशी यादव इनोसेंट गर्ल , शशिकांत तिवारी ऑलराउंडर, बालाजी मिस्टर फेयरवेल और अनुष्का यादव मिस फेयरवेल चुनी गई.
विद्यालय के प्रेरणास्त्रोत स्वामी हरसेवानंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. तत्पश्चात 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार चौबे ने कहा कि अच्छे अंक भी लाए जा सकते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया जा सकता है यदि परीक्षा में धैर्य , सावधानी, समय प्रबंधन और लेखन कौशल जैसी बारीकियों को ध्यान रखें. स्वागत भाषण शाइस्ता निशा एवं संचालन आंचल एवं रुद्राक्ष ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले.एम.एस. यादव ने किया. समारोह में सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे.