संत रविदास जयंती पर पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, पहुंचने लगा लंगर का सामान...

सिर गोवर्धनपुर (लंका) स्थित संत रविदास स्थली पर जयंती समारोह में 24 फरवरी के पीएम आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई है

संत रविदास जयंती पर पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, पहुंचने लगा लंगर का सामान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिर गोवर्धनपुर (लंका) स्थित संत रविदास स्थली पर जयंती समारोह में 24 फरवरी के पीएम आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई है. मेला को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में युद्धस्तर की तेजी आई गई है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की विद्यालय के बाउंड्री वॉल पर नगर निगम के कर्मचारी पेंटिंग कर चित्र बनाने में लगे गए हैं.

उधर सड़क निर्माण की ढलाई का काम रविदास मंदिर के आगे तक पहुंच गया है. सड़क के किनारे ओपन इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का काम भी समाप्त हो चुका है. संत रविदास कॉरिडोर के बाउंड्री वॉल पर भी पेंट करके रविदास की अमृतवाणियों के दोहों को अंकित किया जा रहा है. अमृतवाणी के पाठ करने वाले ट्रेन विलंब होने के कारण रविवार सुबह पहुंचेंगे. पंजाब से लंगर में पकने के लिए गेहूं, चावल, दाल, ट्रक से सीर गोवर्धनपुर पहुंचने लगा है. रविदास कॉरिडोर में लगे प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.