एक ही नंबर की चल रही थी दो थार: रोकने पर मनबढ़ों ने पीटा, मुकदमा दर्ज...

शहर में इन दिनों हूटर और काली फिल्म लगे वाहनों की बाढ़ आ गई है. इतना ही नही अब तो एक ही नंबर प्लेट के दो-दो थार गाड़ी सड़कों पर फर्राटे भर रही थी.

एक ही नंबर की चल रही थी दो थार: रोकने पर मनबढ़ों ने पीटा, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में इन दिनों हूटर और काली फिल्म लगे वाहनों की बाढ़ आ गई है. इतना ही नही अब तो एक ही नंबर प्लेट के दो-दो थार गाड़ी सड़कों पर फर्राटे भर रही थी. मामला तब खुला जब राजीव नगर करौंदी (चितईपुर) निवासी हर्ष सिंह ने अपने थार गाड़ी के सेम नंबर की दूसरी थार गाड़ी को रोक लिया. जिसके बाद हर्ष ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जब तब पुलिस पहुंचती मनबढ़ों ने हर्ष की पिटाई कर दी. पूरे मामले में हर्ष की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अक्सर पुलिस करती थी शिकायत

शिवपुर थाने में दिए तहरीर के मुताबिक हर्ष ने बताया कि इसके पहले भी कई बार उसको पुलिस ने वाहन से मारपीट करने की शिकायत की है, इसके अलावा उसके वाहन से बार लड़कियों के छेड़ने की बात भी सामने आई है. हर्ष ने कहा कि तबसे हम उस वाहन को खोज रहे थे. शुक्रवार की रात्रि गिलट बाजार से भेल (शिवपुर) जा रहे थे कि सुध्दीपुर में अचानक मेरे नंबर की दूसरी थार गाड़ी दिख गई. जिसको रोककर पकड़ा गया था तो  दूसरे थार सवारों ने अपने परिचितों को फोन करके बुलाया. तीसरी गाड़ी से पहुंचे युवकों ने हर्ष की पिटाई कर दी. हर्ष की शिकायत पर पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही मारपीट करने पहुंचे युवक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले.

तीनों वाहन हुए सीज

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़कर थाने ले आई. हर्ष की तहरीर पर दो नामजद लौहरी टोला (दशाश्वमेध) निवासी यश कपूर और बांस फाटक निवासी प्रथम सरीन के अलावा चार अज्ञात युवकों के विरुद्ध आईपीएस की धारा 147, 323, 504, 506 और 473 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. शिवपुर पुलिस ने तीनों वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है.