नए वर्ष पर कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन तोड़ी तो खैर नहीं, फालतू सड़क पर घूमने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढ़ीली...
If the guidelines of Corona curfew are broken on the new year it is not good those who roam on the waste road will have to loose their pocketsनए वर्ष पर कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन तोड़ी तो खैर नहीं, फालतू सड़क पर घूमने वालों को करनी पड़ेगी जेब ढ़ीली...
वाराणसी,भदैनी मिरर। अंग्रेजी कैलेंडर के नूतन वर्ष के स्वागत को मध्य रात्रि तक चलने वाली पार्टी पर कोविड के बढ़ते संक्रमण का ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस ने कमर कस ली है। कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग नहीं होना चाहिए इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की 31 की रात्रि से सड़कों पर ड्यूटी लगाई जाए और चेकिंग कराई जाए। फालतू घूमने वाले लोगों के वाहनों का चालान कर जुर्माना भी वसूला जाए।
10 बजे के बाद कोई पार्टी नहीं
कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जनपद वाराणसी के होटल ,क्लब ,रेस्टुरेंट में नए साल का जश्न रात 10 बजे के बाद नही होगा और आवसीय परिसर , अपार्टमेंट में भी 10 बजे के बाद डीजे या पार्टी के नाम पर शोर-शराबा नहीं होना चाहिए। सूचना पर यूपी 112, फैंटम, चौकी इंचार्ज और थाने की जीप लगातार क्षेत्र में चक्रमण करती रहे।रात 10 बजे के बाद सड़क पर फालतू घूम रहे लोगों को रोककर चेकिंग की जाए और जुर्माना वसूला जाए।
परिवार के साथ मनाएं खुशियां
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध सुभाष चन्द्र दुबे ने काशी की जनता से अपील की है की इस बार नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ मनाए सड़क पर रात में न निकले और न ही तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाए। इससे आपक आस-पास रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है। बच्चे-बुजुर्ग और मरीजों को तमाम समस्याएं आती है। पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए है, अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा।