एडीसीपी और ACP भेलूपुर ने की फुट पेट्रोलिंग, बदमाशों से त्रस्त जनता मुठभेड़ के बाद बोली थैंक यू पुलिस, शराब की दुकानें हुई चेक...
वाराणसी, भदैनी मिरर। लागातर भेलूपुर सर्किल में असलहे के बल पर चेन स्नेचिंग कर तांडव मचाकर जनता को त्रस्त कर चुके दो बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी से जनता ने राहत की सांस ली है। जिसका उदाहरण शनिवार की शाम तब देखने को मिली जब एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी संग एसीपी भेलुपुर चक्रपाणि त्रिपाठी और इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की।
शनिवार को एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी पूरे लाव-लश्कर के साथ जब फुट पेट्रोलिंग पर निकलें तो जनता के मुह पर हुई मुठभेड़ की चर्चा आ गई। जनता ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि बदमाशों के पकड़ जाने के बाद आज एक भी चेन स्नेचिंग की घटना नहीं हुई। बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से पकड़े गए संतोष और पवन ने आतंकित कर महिलाओं से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। लोटूबीर में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए संतोष रावत के ऊपर 40 मुकदमें तो दूसरे पवन के ऊपर दो मुकदमें है।
एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर , अस्सी पुलिया , रविदास गेट , नगवा , बीएचयू मालवीय चौराहे तक पैदलगश्त करते हुए शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग की गई है।