वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनारस में शुरु हुआ हेल्प लाइन, Elder Line पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत...

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनारस में शुरु हुआ हेल्प लाइन, Elder Line पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत...


वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से सीनियर सिटीजन के लिये बनाये गये हेल्पलाइन नम्बर 14567 को औपचारिक रूप से लांच किया।


मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीनियर सिटीजन के हर प्रकार की सहायता एवं आवश्यकता के लिये ये नम्बर जारी किया गया है, जो 24×7 काम करेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिये सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित पेंशनर्स एसोसिएशन, वाराणसी के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि मंत्री रविन्द्र जायसवाल के प्रयास से कलेक्ट्रेट में सीनियर सिटीजन कक्ष भी आवंटित हो गया है। 

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी वाराणसी, फील्ड रिस्पॉन्स टीम के अमन पाठक, डॉ बेनी माधव, प्रो.के एस जायसवाल, अरविंद सिंह, रोहित मौर्य, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।