गंगा में आज से शुरू हुआ नौका संचालन, इन नियमों का करना होगा पालन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के काफी नीचे जाने के बाद नाविकों और नवका विहार करने वालों के लिए खुशी की बात है। जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह से नाव संचालन को फिर से शुरू कर दिया है। नाविकों को निर्देशित किया गया है कि वह नाव की क्षमता से ज्यादा सवारी वह नहीं बैठाएंगे। नाव में लाइफ जैकेट, ट्यूब जैसे सुरक्षा उपकरण उन्हें हर हाल में रखना ही होगा। इसके साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। जल पुलिस के निरीक्षण में यदि नावों में सुरक्षा उपकरण नहीं मिलेंगे तो नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।नवका संचालन की अनुमति मिलने के बाद नाविक समाज के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस का आभार जताया। दशाश्वमेध घाट पर नाव संचालन करने वाले श्याम कुमार साहनी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से नाव संचालन की अनुमति कल शाम में दे दी गई। माझी समाज लगभग एक माह से बैठा हुआ था, जिससे जिविकोपार्जन की दिकक्तें आने लगी थीं।
इन नियमों का करना होगा पालन
एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय ने बताया की नाविकों को निर्देश दिए गए है की वह यात्रियों का पूरा ख्याल रखते हुए कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। इसके साथ ही नाव में खड़े होकर सेल्फी लेने और सूर्यास्त के बाद गंगा में नाव बिल्कुल न चलायें। सभी नाविकों को सुरक्षा उपकरण हमेशा रखना होगा, जल पुलिस द्वारा औचक चेकिंग की जाएगी।
दो अगस्त को लगा था प्रतिबंध
गंगा में आई बाढ़ के कारण 2 अगस्त को नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बिंदु से लगभग 7 मीटर नीचे आ गया है। इसलिए सोमवार को नाविक समाज के लोगों के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की थी कि नाविकों की रोजी-रोटी देखते हुए उन्हें नाव संचालन की अनुमति दे दी जाए। वह सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखेंगे।