दो दुकानों को चोरों ने खंगाला: आभूषण की दुकान से चुराए सोने-चांदी, ब्यूटीपार्लर की दुकान से समेटे पैसे

दो दुकानों को चोरों ने खंगाला: आभूषण की दुकान से चुराए सोने-चांदी, ब्यूटीपार्लर की दुकान से समेटे पैसे

वाराणसी,भदैनी मिरर। देहात पुलिस को चोरों ने दो दुकानों में चोरी कर चुनौती दे दी। घटना के बाद रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगे। चोरों ने आभूषण के दुकान  का शटर तोड़कर आभूषण सहित नकदी पार किए तो वही पड़ोस की दुकान ब्यूटी पार्लर की दुकान में घुसकर नकदी ले उड़े। यह घटना चोलापुर की गोसाईपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी की है। सूचना के बाद पहुंची चोलापुर पुलिस कागजी कोरम पूरा कर बैरंग वापस लौट गई, वह घटनास्थल से कोई सुराग का पता नहीं लगा सकी। 

चोरों ने खंगाला दुकान

गोपुर निवासी सनी वर्मा और सूर्या सेठ की आभूषण की दुकान चोलापुर थाना अंतर्गत गोसाईपुर चौराहा स्थित सुरेंद्र पांडेय के कांप्लेक्स में है। सनी और सूर्या ने बताया कि सोमवार की रात चोर उनकी दुकान का शटर तोड़ कर 110 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी और 25 हजार रुपए चुरा ले गए। इस तरह से चोरों ने लगभग 8 लाख रुपए की चपत लगाई है। स्थानीय लोगों से उन्हें चोरी की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई।


वहीं, नेहिया निवासी सरोज दूबे का ब्यूटी पॉर्लर भी गोसाईपुर चौराहे पर है। सरोज ने बताया कि उन्हें मंगलवार को खरीदारी करनी थी। इसी वजह से वह दुकान में 60 हजार रुपए रखे हुए थे। चोर उनकी दुकान का शटर तोड़ कर 60 हजार रुपए और अन्य सामान चुरा ले गए।

पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा

क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि गोसाईपुर स्थित 2 दुकानों में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौका मुआयना करने गई थी। चोलापुर थाना प्रभारी को कहा गया है कि पुलिस की 2 टीम गठित कर चोरी की दोनों घटनाओं का खुलासा जल्द करें। रात्रिकालीन गश्त को लेकर पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औचक निरीक्षण में जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही करता मिलेगा वह विभागीय कार्रवाई की जद में आएगा।