ऑनलाइन व्यापार बंद करो: नारेबाजी कर सड़क पर उतरे व्यापारियों ने जताया विरोध, ऑनलाइन मार्केटिंग को बन्द करने की मांग
वाराणसी,भदैनी मिरर। हर हाथ में स्मार्ट फोन होने से बढ़ रही ऑनलाइन मार्केटिंग के क्रेज से छोटे और मझौले व्यापारी बुरी तरह प्रभावित है। इसको लेकर अब व्यापारियों ने विरोध करना शुरु कर दिया है, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैले ऑनलाइन शॉपिंग के जाल को तोड़ने की मांग को लेकर रविवार को वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इंग्लिशिया लाइन पर जमकर नारेबाजी की।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा कि त्यौहारों के मौसम में छोटे व्यापारी कुछ कमा पाते थे जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। लेकिन अमेजन जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। हर त्यौहार पर लुभावने ऑफर देकर छोटे व्यापार को खत्म करने की साजिश कर रहे है। उनकी वजह से त्यौहारों के मौसम में भी छोटे दुकानों पर ग्राहक नजर नहीं आते।
इंग्लिशिया लाइन के पास ऑनलाइन मार्केटिंग के विरोध में चाय पर चर्चा करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने मीडिया से कहा कि हम सरकार से यह मांग करते है कि सभी ऑनलाइन कंपनी पर कार्यवाही करें, अगर सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नही की तो हमारा विरोध आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होना होगा, ऑनलाइन मार्केटिंग में समान की गुणवत्ता भी काफी खराब है, इसलिए जनता को भी ऑनलाइन मार्केटिंग का बहिष्कार करना होगा।