ऋषिकल्प सोसाइटी के सदस्यों ने घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान, की मां गंगा को स्वच्छ रखने की अपील
वाराणसी, भदैनी मिरर। आजादी (75) अमृत महोत्सव, गाँधी जयन्ती व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर ऋषिकल्प सोसायटी अक्षर पाठशाला, भूमि फाउंडेशन, नगर निगम व बढ़ता इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राजमंदिर वार्ड के पंचगंगा घाट, राजा ग्वालियर घाट, ब्रम्हा घाट, दुर्गा घाट आदि स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में संस्था के सदस्यों ने काशी के गलियों व घाटों की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही संस्था के सदस्य शिखर सेठ, शुभम अग्रहरि ने घाट पर आए श्रद्धालुओं को भी गंगा नदी को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की ।
वहीं अभियान में सहयोग करने पहुंचे नगर निगम अधिकारी ने अक्षर पाठशाला के सदस्यों द्वारा किये गए कार्यो की प्रसंशा की । वहीं अभियान के बाद सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा राष्ट्रहित व समाज हित मे किये गये कार्यों का अनुसरण किया।
इस अवसर पर कथावाचक, विद्वान श्याम बापट ने युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व को समझाया व वेद प्रकाश ने महापुरुषों के गुणों को स्वंय में धारण करने हेतु प्रेरित किया। अभियान में महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय के समाज कार्य संकाय व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं व अक्षर पाठशाला के सदस्यों आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।