नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह, हेड बॉय-गर्ल का हुआ चुनाव... 

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में रविवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह, हेड बॉय-गर्ल का हुआ चुनाव... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में रविवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे विद्यालय के प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय में माता सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 

प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने बताया की विद्यालय में अलंकार समारोह का आयोजन कर स्कूल के चारों सदनों के बच्चों को अलंकार दिया गया है. साथ ही साथ स्कूल हेड और स्कूल गर्ल बनाए गए है. उनके साथी एक्टिविटी हेड भी बनाया गया है. उन्होंने बताया की इससे बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है. इस कार्य के साथ-साथ वह अपनी पढ़ाई का भी विशेष रूप से ध्यान देते रहते हैं. इससे बच्चों का फुल आफ डेवलपमेंट होता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही बच्चों के अंदर आने वाले समय में अपने कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने की आदत विकसित करना है. 

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणेश वंदना गीत और सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया. जिसके बाद वरिष्ठ समन्वयक ए. के. वर्मा तथा कनिष्ठ समन्वयक असीम घोसाल विद्यालय के प्रबंधन समिति द्वारा बैच प्रदान करके कार्यक्रम कि शुरुआत की. 

कार्यक्रम मे क्रमशः एस. सी. बोस सदन से वीणा सिंह, शिवाजी सदन से दीक्षा सिंह, लक्ष्मीबाई सदन से सुरभी सिंह कपूर तथा सरोजिनी नायडू सदन से एस. अंजनी को अध्यक्षिका के रूप मे पद भार ग्रहण करवाया गया. वैभव को हेड बॉय एवं सौम्या को हेड गर्ल तथा हिमानी, प्रियंका, सृष्टि, श्रुति को हॉउस कैप्टेन तथा आरुषि, तान्या, नैंसी, वैष्णवी, स्नेहा अविनाश सहित 30 बच्चों ने पद और गोपनीयता कि शपथ ली. कार्यक्रम का समापन ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया.