घर पहुंचे ओलिंपियन ललित: कांस्य पदक जितने वाली हॉकी टीम के सदस्य की एयरपोर्ट से घर तक भव्य स्वागत, एयरइंडिया ने सीट अपग्रेड कर दिया सम्मान

घर पहुंचे ओलिंपियन ललित: कांस्य पदक जितने वाली हॉकी टीम के सदस्य की एयरपोर्ट से घर तक भव्य स्वागत, एयरइंडिया ने सीट अपग्रेड कर दिया सम्मान

वाराणसी, भदैनी मिरर। टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय 8 माह बाद बुधवार की दोपहर एयरइंडिया की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचें। बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ललित का स्वागत राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. अवधेश सिंह और उनके पिता सतीश उपाध्याय ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ किया। एयरपोर्ट से ललित बाबा विश्वनाथ के दरबार के लिए निकल गए। बाबा दरबार में मत्था टेकने के बाद सिगरा स्टेडियम में ललित का सम्मान हॉकी संघ की ओर से किया गया। इसके बाद वह भगतपुर स्थित अपने घर पहुंचे। इस बीच एयरपोर्ट से लेकर शहर होते हुए ललित के घर तक स्कूलों के बच्चे, अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग, खेल प्रेमी और काशीवासी उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित नजर आए।


दोस्तों ने बाइक और कार के काफिले से किया स्वागत


ललित के दोस्त बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक 1 हजार से अधिक बाइक और कार के काफिले के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे थे। इसे लेकर ललित ने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की थी कि उनके स्वागत और सम्मान समारोह में जो भी लोग आएं वह कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन जरूर करें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सड़क पर इस तरह से चलें कि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो।


यूपी कॉलेज से शुरु हुआ सफर

ललित ने बताया कि उन्होंने ओलिंपिक तक का सफर उदय प्रताप कॉलेज से तय किया है और उन्हें हाकी का गुर उनके कोच परमानंद मिश्रा ने सिखाया है। वह जल्द ही उदय प्रताप कॉलेज की मिट्‌टी को नमन करने जाएंगे और अपने गुरु परमानंद मिश्रा के पास जाकर उनके चरणों में शीश झुका कर उनका आशीर्वाद लेंगे।


सीट अपग्रेड कर एयरइंडिया ने दिया सम्मान


ललित कुमार उपाध्याय एयरइंडिया की फ्लाइट AI406 से बाबतपुर पहुंचे। उसी फ्लाइट में वाराणसी हॉकी टीम की अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्र के पुत्र आकाश दुबे भी थे। उन्होंने जब ललित कुमार उपाध्याय को इकोनॉमी क्लास में बैठे हुए देखा तो उसने एयर होस्टेस से ललित कुमार उपाध्याय का परिचय करवाया और कहा की इन पर देश को नाज है। ललित कुमार उपाध्याय के बारे में जानते ही एयरइंडिया के स्टाफ ने तुरंत ललित की सीट अपग्रेड करके बिजनेस क्लास में उन्हें सम्मान पूर्वक बिठाया और अपनी ओर से उन्हें सम्मान दिया।