एशिया कप में भारतीय टीम ने जीता रजत पदक, चंदौली के कुशाल ने चार बास्केट अंक किए प्राप्त

मलयेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित फीबा अंडर-17 एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने रजत पदक जीता है। जापान से मिली हार में चंदौली के कुशाल सिंह ने यह शानदार प्रदर्शन किया है,जिसमें उन्होंने टीम के लिए चार बास्केट अंक प्राप्त किए हैं।

एशिया कप में भारतीय टीम ने जीता रजत पदक, चंदौली के कुशाल ने चार बास्केट अंक किए प्राप्त

चंदौली-मलयेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित फीबा अंडर-17 एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने रजत पदक जीता है। जापान से मिली हार में चंदौली के कुशाल सिंह ने यह शानदार प्रदर्शन किया है,जिसमें उन्होंने टीम के लिए चार बास्केट अंक प्राप्त किए हैं। पहली बार भारतीय बास्केटबॉल सिम किसी भी वर्ग में एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी। बताते चलें कि कुशाल सिंह को हाल ही में अंडर 16 फीबा एशिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता ‌में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अंडर-17 में टॉप 5 खिलाड़ियों में चुना गया था।

बताते चलें कि मूल रूप से चंदौली जनपद के धरौली गांव निवासी नीरज सिंह के पुत्र कुशाल सिंह बास्केटबॉल के खेल में कई जगह अपना परचम लहरा चुके हैं, और उदय प्रताप कॉलेज के पास तत्काल कोर्ट के प्रशिक्षु रहे हैं। प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद कुछ साल के घर एवं परिजनों में खुशी की लहर है। लोगों ने कुशाल को फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। वही उनके पिता नीरज सिंह को भी लोगों ने बधाई दिया।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय